आज कल ई-शॉपिंग व ई-कॉमर्स का जमाना है और लगता है आने वाले समय में इस क्षेत्र में और वृद्धि होगी।
जिस तरह यूरोप-अमेरिका में क्रिसमस के समय खरीदारी करने का सबसे बड़ा मौका होता है उसी तरह भारतीयों और भारत के बाहर बसे भारतीयों के लिए खरीदारी का सबसे बड़ा अवसर दिवाली का होता है। हर छोटा - बड़ा, अमीर-गरीब अपनी-अपनी जरूरतों व हैसियत के अनुसार कुछ न कुछ जरूर खरीदता है।
एसोचेम के एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्ष कि अपेछा इस वर्ष ई-शॉपिंग के छेत्र में १३०% कि वृद्धि का अनुमान है पिछले वर्ष ये आंकडा २५० करोड़ रुपये था जबकि इस बार ये माना जा रह है कि ये आंकडा ५७५ करोड़ तक पहुंचेगा।
एसोचेम के अध्यछ श्री वेणुगोपाल एन धूत के अनुसार एक रोचक तथ्य सामने आया है की आन-लाईन खरीदारी करने में गुजराती लोग सबसे ऊपर है उसके बाद सिन्धी, पंजाबी व मराठी लोगों का नम्बर आता है. दक्षिण भारतीये व हिमालय के लोगो में इस क्षेत्र में ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया है.
यह आंकडे सिर्फ विदेशों में बसे भारतीयों के ही नहीं है बल्कि आम भारतीय भी बाजारों व मॉल्स की भीड़ - भाड़ से बचने के लिए आन लाइन शॉपिंग करना पसंद करने लगे है।
आन लाइन शॉपिंग करते समय यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आन लाइन शॉपिंग, शॉपिंग का सुरक्षित व आसान विकल्प है -
- अपनी खरीदारी का हमेशा रेकॉर्ड रखें. आइटम का नाम, तारीख, मात्र व मूल्य का विवरण नोट करके रखें.
- कंपनी का नाम, पता, टेलीफोन नम्बर आदि की जानकारी ले लें । बेहतर हो की वहां फोन कर के देख लें.
- जहाँ तक हो सके क्रेडिट कार्ड से ही भुगतान करें क्योंकि हो सकता है की डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको अपनी जमा-पूंजी से ही हाथ न धोना पड़े.
- वेब साईट पर उपस्थित सिक्यूरिटी चिन्ह को अनदेखा न करें । सभी अच्छी साईट पर सिक्यूरिटी चिन्ह , पासवर्ड आदि जरूर होते है.
- सस्ते के चक्कर में न रहें यदि सामान ज्यादा सस्ता लगे तो उस की जांच जरूर कर लें।
- कम्पनी की शर्तों (Terms & Conditions) को ध्यान पूर्वक पढ़ें । सभी अच्छी कम्पनिया अपनी वेब साईट पर ही अपनी सभी शर्तों व नियमों को विस्तार पूर्वक लिखती है.
- पासवर्ड देते समय ध्यान दें की पासवर्ड अल्फा नुमेरिक (alphanumeric) हो तथा कम से कम 8 अंकों का हो क्योकि ये सबसे सुरक्षित पासवर्ड मन जाता है।
- सिर्फ उतनी ही जानकारी दें जितनी मांगी गई है । ज्यादा जानकारी देने से बचें .
- रेगुलर बैंक स्टेटमेंट निकलवाएँ और अपने बैंक के खाते पर नजर रखें।
- अगर कभी अपना पुराना कंप्युटर बेंचे तो उसे format करके बेंचे।
Technorati tags: Tag1, Tag2