चिठ्ठी आयी है ..........
चिठ्ठी की बात चले और इस गीत का ज़िक्र न हो ये तो हो ही नहीं सकता है. पंकज उधास का गया ये हर उस दिल की दास्ताँ है जो रोजी- रोटी की तलाश में या किसी और वजह से घर से दूर है और अपने घर वालों के साथ को, उनके पास पहुचने को तड़पता है पर बेबसी के मारे वहां तक पहुँच नहीं सकता है
चिठ्ठिये नीं ........
लता जी का गया फिल्म हिना का ये गीत प्रेमिका के दिल कि दास्ताँ है जो अपने प्रेमी तक पहुंच नही पाती है तो चिठ्ठी को अपने दिल की बातें बताते हुए अपना संदेश अपने प्रीतम तक जल्द से जल्द पहुँचने को कहती है मुझे तो ये गीत बहुत पसंद है और आपको ..
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में ...
मुकेश जी व लता जी का गया ये गीत खतों के साथ फूलों के आदान प्रदान के साथ प्रेमी दिलों को भावनाओं को भी बड़ी खूबसूरती से बयां करता है .....
लिखे जो ख़त तुम्हें....
रफी जी का गया ये गीत फ़िल्म ब्लेकमेल से है प्रेमिका से जुदाई के समय उसको लिखे ख़त फूल, सितारे, नज़ारे और न जाने क्या-क्या बन जाते है आप भी सुनिए.
Technorati tags: Tag1, Tag2