आज धनतेरस है आज से ही दीपों का पर्व दिवाली आरंभ हो जाता है। धनतेरस एक तरह से धन का उत्सव ही तो है। आज के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है और ये मान्यता है कि सोना-चांदी खरीदने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। आज के दिन घर में नए बरतन भी लाने कि परंपरा है
आज के दिन महर्षि ध्वन्तरी जी कि उपासना कि जाती है । मान्यता ये है कि जब देवताओं और दानवों का युद्ध चल रहा था तो समुद्र मंथन के समय वैध गुरु महर्षि धवन्तरी अमृत कलश ले कर उत्पन्न हुए थे तभी से उन्हें देवों के वैध का दर्जा प्राप्त है और ये मन जाता है की वे पूरी सृष्टि को निरोगी रखते है. ये मन भी जाता है कि
पहला सुख निरोगी काया
दूजा सुख घर में माया ।
No comments:
Post a Comment