9 Nov 2007

मुस्कुराइए ... आज दिवाली है

आख़िर दिवाली आ ही गई । आप सब को दिवाली कि ढेर सारी शुभ-कामनाएं । कई दिनों से बेसब्री से दिवाली का इंतजार हो रहा था पता है क्यों । आप को दिवाली कि शुभ-कामनाएं जो देनी थी और एक उपहार भी तो देना था । माना कि हमारी जान -पहचान अभी नयी-नयी है पर हमारा साथ तो बहुत लम्बा चलने वाला है और दिवाली तो मौका है मेल - मिलाप का । तो तैयार हैं .......... अपना गिफ्ट देखने के लिए _______


*


*


*


*


*


*


*


*


*


*


*


*


*


*


*
ज़रा सब्र रखिये


*


*


*


*


*


*


*


*


*


*


*


*





अच्छा अब । अब बताइए क्या खरीदेंगे आप ................



मुझे बताइये गा जरूर अब आप अपनी खरीदारी शुरू कीजिए । जरा जल्दी कीजिए

एक मजेदार बात आप को बताते है हम ने अब अबतक सुना था कि स्वर्ग में बड़ी ही सुन्दर-सुन्दर चीजें होती है । वहाँ खूबसूरत अप्सराएँ आप को बांधों अच्छा का रहती है और आप कि जो भी ब्तागा हो उसे पलक झपकते ही पूरा कर देतीं है और नरक में हर तरफ गंदगी होती है लोगों तो तरह तरह कि यातनाएं दी जाती है पर बदलते हुए ज़माने के साथ-साथ स्वर्ग और नरक के बारे में हमारी मान्यताएँ भी शायद बदल रही है आज के संदर्भ में स्वर्ग और नरक में अन्तर निम्नलिखित है.............


स्वर्ग :-
१ अमेरिकन सेलरी ( American salary)
२ ब्रिटिश घर (British Home)
३ चायनीज खाना (Chinese Food)
४ भारतीये पत्नी (indian Wife)

नरक :-
अमेरिकन पत्नी (American Wife)
ब्रिटिश खाना (Brithish Food)
चायनीज घर (Chinese Home)
इंडियन सेलरी ( Indian Salary)
और अब में आप को आपनी एक दोस्त के बारे में बताती हूँ . वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है वो मुझसे आपके बआरे में पूछ रही थी . मैंने उसे आपका पता दे दिया है आती ही होगी. उसका नाम है - मुस्कराहट . देखो शायद आ गयी ।

दीवाली की बहुत - बहुत शुभकामनाएं



No comments: